रांची,अफ्रीका के कैमरून में फंसे झारखंड के 11 श्रमिक पहुंचें रांची के बिरसा एयरपोर्ट.. हवाई जहाज के माध्यम से दिल्ली से पहुंचे राँची एयरपोर्ट
कैमरून में फंसे श्रमिकों को रिसीव करने के लिए रिसीव करने के लिए जॉइंट कमिश्नर श्रम, राजेश प्रसाद, सहायक कमिश्नर अविनाश कुमार कृष्ण ,सहित श्रम विभाग के कई अधिकारी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे थे
अफ्रीका के कैमरून से झारखंड लौटने वाले 11 श्रमिकों में, 7 हज़ारीबाग, 2 गिरिडीह,2 बोकारो के शामिल है ।
झारखंड के कुल 47 मजदूर अफ्रीका के कैमरून में फस गये थे , जिनके द्वारा दिसंबर के पहले सप्ताह में ही , अपनी वीडियो जारी कर वतन वापसी की गुहार लगाई थी ……,. काम करवाने के बावजूद पिछले 3 महीने से श्रमिको को नहीं मिल रहा था वेतन
कल 47 में से 11 श्रमिक आज लौटे , बाकी के 36 श्रमिक अगले 10 से 15 दिनों में लौट जाएंगे झारखंड
इस खबर को पढ़ें तंबाकू नहीं देने पर अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर और खलासी को मार दी गोली,बिहार से कोयला लोडिंग के लिए पहुंचे थे धनबाद
इस खबर को पढ़ें जमशेदपुर में आयोजित हुआ 34वां वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी
इस खबर को पढ़ें टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष व महामंत्री की टाटा संस के चेयरमैन से शिष्टाचार मुलाकात