मिनी फाइनेंस कंपनियों के एजेंटों ने जमशेदपुर की दो सौ महिलाओं से लगभग 20 करोड़ की ठगी कर ली है, इन महिलाओं के दस्तावेज को लेकर उनके नाम पर लोन लिया गया लोन की रिकवरी के लिए जब विभिन्न बैंक एवं मिनी फाइनेंस के अधिकारियों ने दबाब बनाना शुरू किया तब जाकर महिलाओं को ठगी का पता चला , पिछले 15 दिनों में 200 महिलाओं ने शहर के अलग-अलग थानों में शिकायत की है,शिकायत मिलने के बाद जांच का आदेश दे दिया गया है।
मानगो की आजाद बस्ती की आसमां खातून ने बताया कि बंधन बैंक से फोन आया था कि उसके नाम पर एक बार एक लाख एवं दूसरी बार 70000 का लोन लिया गया है एजेंट ने कहा कि लोगों को रुपए की जरूरत होती है इसलिए उनके दस्तावेज से लोन लिया जाएगा इसके बदले उन्हें ₹10000 मिलेंगे जरूरतमंद लोन की किस्त हर माह अदा करेंगे, पहले 40 से 50000 का लोन लिया गया जिसका पैसा जमा कर दिया गया, इसके बदले जिनके दस्तावेज से लोन लिए गए उन्हें 4 से ₹5000 भी दिए गए जब या राशि जमा हो गई तो बाद में इस दस्तावेज पर बड़ी राशि निकाल ली गई इनमें सर्वाधिक लोन बंधन बैंक से लिया गया है।
महिलाओं ने घटना की शिकायत कांग्रेस के अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष पूर्वी सिंहभूम सोहेल खान से की उसके बाद सभी मानगो थाना पहुंचे एवं घटना की शिकायत की, अलग-अलग शिकायतों के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर इसकी जांच कराई जा रही है। पुलिस के पास जो मामले सामने आए हैं उनमें सबसे अधिक मानगो और कपाली के हैं , हर थानों से आयी शिकायत के बाद जांच की जा रही है, इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी जरूरत पड़ेगी तो किस दर्ज होगा, अनिमेष गुप्ता डीएसपी ने यह जानकारी दी है।