जमशेदपुर, 25 नवम्बर। पढाई और खेल अलग अलग विषय नहीं है, दोनो के बेहतर समन्वय से ही व्यक्तित्व का सर्वांगिण विकास संभव है। पढ़ाई और खेलकूद अवश्य साथ-साथ चल सकते हैं आवश्यकता है प्रयास करने की उक्त विचार यहां बिष्टुपुर साउथपार्क चिन्मया विद्यालय के 21वें वार्षिक खेलकूद दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री हेमंत गुप्ता हेड एडवेंचर प्रोग्राम एंड स्पोर्ट्स टाटा स्टील ने व्यक्त किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके अनुशासन की प्रशंसा की और साथ ही स्कूल द्वारा खेलकूद के लिए नदियों के नाम पर मनाये गये खेल समुह की भी प्रशंसा की। श्री गुप्ता ने बच्चों को जिम्मेवारी भी दी कि वे अपने परिवार के सदस्यों को प्रतिदिन 40-50 मिनट शारीरिक स्वास्थ्य हेतु खेल सम्बन्धित गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करें, उन्होने बच्चों को खेल की ओर आकर्षित करते हुए कहा कि खेल से जुड़कर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने वाले अनेकों बीमारियों से बचते हैं। इस अवसर पर आरंभ में विद्यालय की चारों हाउस अलकनंदा, भागीरथी, मंदाकिनी और जाह्नवी द्वारा अनुशासित ढंग से मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। उसके बाद मुख्य अतिथि ने स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ किया। जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा योग, ड्रिल, वी आर स्ट्रोंगर, वन वर्ल्ड वन फैमिली तथा वर्ल्ड कप 2023 आदि थीम पर सुंदर ड्रिल की प्रस्तुति दी गई। इस खेलकूद दिवस के ओवर ऑल विजेता का खिताब अलकनंदा हाउस तथा उपविजेता मंदाकिनी हाउस को प्राप्त हुआ। बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट दीपांशु भुइंया और अभिज्ञान कुमार संयुक्त रूप से तथा बालिका वर्ग में रुचिता श्रीवास्तव को घोषित किया गया। मार्च पास्ट में अलकनंदा हाउस विजेता तथा सर्वश्रेष्ठ ड्रिल कक्षा 7 और 8 के बच्चों को घोषित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु स्कूल प्रबंध समिति के वाईस चेयरमैन बी. सुरेन्द्रनाथ एवं अन्य सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थें। खेल दिवस को सफल बनाने में विद्यालय की प्राचार्या मिक्की सिंह की देखरेख में खेलकूद शिक्षिका पानो मार्डी तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए स्कूल प्रबंध समिति के पदाधिकारी एवं बच्चों के अभिभावकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।