जमशेदपुर, 3 दिसम्बर। चिन्मया विद्यालय, साउथ पार्क के प्रांगण में 22वाँ खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश पंचरत्न स्तोत्र से किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के औद्योगिक ट्राइबोलॉजी के प्रमुख डॉ आनंद प्रभाकरण उपस्थित थे, जिनका स्वागत विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मिकी सिंह एवं विद्यालय प्रबंध समिति के श्री बी. चन्द्रशेखर ने किया।
विद्यालय की कक्षा प्रथम से अष्टम तक के छात्र– छात्राओं द्वारा ड्रिल प्रस्तुत किया गया जो ओलंपिक खेल गतिविधियों पर आधारित था।
विद्यालय में खेल से जुड़े छात्रों के अलग अलग समुह अलकनंदा, भागीरथी, मंदाकिनी एवं जाह्नवी हाउस द्वारा मार्च पास्ट किया गया।
खेल में अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे
उत्तम वॉलीबॉल प्लेयर (सीनियर) अनिकेत यादव को
उत्तम फुटबॉल प्लेयर (सीनियर) धनंजय हांसदा को एवं
उत्तम फुटबॉल प्लेयर (जूनियर) रुद्र प्रताप सिंह को घोषित किया गया।
उत्कृष्ट मार्च पास्ट के लिए जान्ह्वी हाउस को विजेता ट्राफी प्रदान की गई।
ओवर ऑल विजेता जान्ह्वी हाउस को चैंपियन ट्रॉफी से नवाजा गया।
बेस्ट एथलीट (गर्ल्स) नबा आफताब
बेस्ट एथलीट(व्यॉज़) रायान आफताब
बेस्ट एथलीट व्याज़ (सीनियर) आयुष मंडल
बेस्ट एथलीट गर्ल्स (सीनियर) श्रुति गुप्ता
बेस्ट ड्रील कक्षा 4, 5, 6 (सर्कल ऑफ यूनिटी) को प्रदान किया गया।
इस अवसरपर विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यगण, प्रधानाचार्या, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं सहित अभिभावकगण भी उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल शिक्षिका सुश्री पानो मार्डी का योगदान सराहनीय रहा।
इस खबर को पढ़ेंUISL को CII के 9वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में दो प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले
इस खबर को पढ़ेंटाटा चिड़ियाघर ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस