बिहार, सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर पटना में 9 दिसंबर से फिजिकल टेस्ट चल रहा है. इस दौरान 33 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभ्यर्थियों ने पूछताछ में बताया कि लगभग 200 से अधिक अभ्यर्थियों ने अपनी जगह स्कॉलर को बैठाकर अपना रिटेन एग्जाम दिलवाया था।
प्रत्येक अभ्यर्थियों से 1 से 5 लाख रुपए में डील की गई थी. परीक्षा होने से पहले 50 हजार से 1 लाख रुपया तक एडवांस दिया गया था. बाकी का पैसा रिटेन परीक्षा के बाद देने की बात कही गई थी. वहीं रिटेन और फिजिकल टेस्ट के लिए 3 से 5 लाख रुपए का डिमांड दलालों की ओर से किया जा रहा था।
पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि कई अभ्यर्थियों ने रिटेन एग्जाम का रिजल्ट आने के बाद पूरा पैसा भी दे दिया था. वहीं कुछ अभ्यर्थियों ने तय पैसे का 50 से 60 प्रतिशत तक ही पैसा दिया है, लेकिन वे अब फिजिकल परीक्षा के दौरान पकड़े गए हैं. इस मामले में पटना के गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने 33 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इसमें ज्यादातर अभ्यर्थी बायोमैट्रिक अटेंडेंस के दौरान थंब इंप्रेशन मैच नहीं होने के कारण पकड़े गए हैं. वहीं कुछ अभ्यर्थियों को वीडियोग्राफी के दौरान फेस मैच नहीं होने के कारण पकड़ा गया है।
4 जनवरी को चौथे चरण के फिजिकल टेस्ट के अंतिम दिन पटना के गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने 4 सिपाही अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अभ्यर्थी पटना में फिजिकल टेस्ट देने पहुंचे थे. जहां इनका बायोमेट्रिक मिलान नहीं हुआ. शक के आधार पर उनसे पूछताछ हुई तो असलियत सामने आई थी. पूछताछ में अभ्यर्थियों ने स्वीकार किया कि स्कॉलर से उन लोगों ने अपना रिटेन एग्जाम दिलवाया था।
इस खबर को पढ़ें खत्म हुई टीम इंडिया की बादशाहत, एक दशक के बाद गंवाई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, ऑस्ट्रेलिया ने मारी बाजी
इस खबर को पढ़ें वरुण धवन की वजह से नहीं मिलता काम…अर्जुन कपूर ने क्यों कही इतनी बड़ी बात?
इस खबर को पढ़ें दशम पिता धन-धन श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज हमें राष्ट्र हित में कार्य करने की शक्ति दें: अमरप्रीत सिंह काले