चक्रधरपुर14 May 2024,सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के चक्रधरपुर प्रखण्ड के बरकानी गांव के 441 वोटरों ने आज गांव में पक्की सड़क की माँग को लेकर वोट बहिष्कार कर दिया। इस बूथ पर एक भी वोट नहीं पड़ा।
चक्रधरपुर की एसडीओ ने मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों घंटों समझाया, लेकिन ग्रामीण अड़े रहे। एसडीओ ने ग्रामीणों सड़क का डीपीआर भी दिखाया, इसके बावजूद ग्रामीणों ने मतदान नहीं किया।
भाजपा ने जमशेदपुर लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रोंhttps://yash24khabar.com/bjp-flagged-off-hi-tech-campaign-chariot-for-various-constituencies-of-jamshedpur-lok-sabha-21700/ के लिए हाईटेक प्रचार रथ को किया रवाना।