हजारीबाग, गिरिडीह और बोकारो के 45 प्रवासी मजदूर सऊदी अरब में फंस गए हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर भारत सरकार से वतन वापसी की गुहार लगा रहे हैं. 11 मई 2023 को इन तीन जिलों से मजदूर कंपनी एजेंट के माध्यम से सऊदी अरब काम करने के लिए गए थे. इसके लिए एजेंट ने मोटी रकम भी ली थी. सात महीने काम करने के बाद सभी मजदूर खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं.
आलम यह है कि इन मजदूरों को बंधक बनाकर काम कराया जा रहा है. जिस वेतनमान का वायदा कर उन्हें लाया गया था, उतना भुगतान नहीं किया जा रहा है. सात महीने काम कराकर मात्र पांच महीने का वेतन दिया गया है. दो महीने का पगार बकाया है. ऐसे में मजदूरों के दिन फांकाकशी में गुजर रहे हैं. अब उनके समक्ष खाने-पीने का संकट उत्पन्न हो गया है.
सभी मजदूरों ने वतन वापसी की गुहार के साथ बकाया वेतन के भुगतान की मांग की है. इस संबंध में श्रमिक हित में काम करनेवाले सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली ने केंद्र व राज्य सरकार से साऊदी अरब में फंसे प्रवासी मजदूरों की सकुशल वतन वापसी के लिए ठोस कूटनीतिक पहल करने की मांग की है.
सिकंदर अली ने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी कई बार प्रवासी मजदूर अधिक पैसे कमाने की लालच में विदेश जाकर फंस चुके हैं. काफी मशक्कत के बाद इनकी वतन वापसी कराई गई. इसके बावजूद प्रवासी मजदूर पुरानी घटनाओं से सबक नहीं ले रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए. इसके लिए सरकार को विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर काम करना चाहिए. साथ ही, प्रवासी मजदूरों को विदेश जाने से पहले जागरूक करना चाहिए.
फंसे मजदूरों की सूची
गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के तारानारी निवासी अर्जुन महतो, भागीरथ महतो, टेकलाल महतो, बेको के संतोष साव, महेश साव, कामेश्वर साव, खेतको के महेश महतो, रीतलाल महतो, विजय महतो, मुंडरो के अशोक महतो, जरमुने के सोहन कुमार, डुमरी प्रखंड के बरियारपुर इंद्रदेव महतो, चैनपुर के राजेश कुमार महतो, पोरदाग के गणेश साव, डुमरी के सुभाष कुमार व जानकी महतो.
बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के पोखरिया निवासी जगदीश महतो, गोनियाटो के रामचंद्र महतो, गोमिया प्रखंड के करी के प्रदीप महतो, सीधाबारा के मनोहर महतो.
हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड के अचलजामो निवासी सहदेव राजवार, रूपलाल महतो, करगालो के बहादुर महतो, नागेश्वर महतो, शीतल महतो, रोहित महतो, मेघलाल महतो, रंजन राज मेहता, सारूकुदर के भैरो महतो, उच्चाघाना के सुकर महतो, नंदलाल महतो, लोकनाथ महतो, सुनील महतो, बलकमक्का के तिलक महतो, थानेश्वर महतो, अंबाटांड के महानंद पटेल, प्रमोद महतो, अनंतलाल महतो, खरकट्टो के तापेश्वर महतो, सीरैय के टोकन सिंह, अलखरी के धानेश्वर महतो, नागी चुरामन महतो, केन्दुवाडीह के भुनेश्वर महतो, जितेंद्र महतो, बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर के बालगोविंद महतो.