रांची 25 June 2024: रांची में नशे के सौदागर पर पुलिस का डंडा चला है,राँची के विधानसभा और अरगोड़ा थाना क्षेत्र से पांच तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.गिरफ्तार तस्कर के पास से एक हजार पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया गया है.विधानसभा क्षेत्र से गिरफ्तार हुए तस्करों में दो महिला भी शामिल है.ब्राउन शुगर के गिरफ्तार तस्कर में मां बेटा और बहू मिलकर कर रहे थे नशे का कारोबार ।
इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रांची में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर की तस्करी की जा रही है.इस तस्कर गिरोह में महिलाओं की भी भूमिका अहम होती है.विधानसभा थाना क्षेत्र के नया सराय इलाके से तीन की गिरफ्तारी हुई है. इसमें माँ बेटा और बहू धंधे में शामिल थी,इनके पास से 900 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है.
दूसरी गिरफ्तारी अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू इलाके से की गई है.यहां दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है.इनके पास से 100 पुड़िया बरामद किया गया है.ये तस्कर एक गिरोह बना कर ब्राउन शुगर के दल दल में राँची को धकेलने में लगे हुए हैं।
आकाशीय बिजली गिरने से 12 वर्षीय बालक की मौतhttps://yash24khabar.com/12-year-old-boy-dies-due-to-lightning-24628/