जमशेदपुर : बिहार पटना केंद्र स्थित विहिप बिरसा सेवा प्रकल्प झारखंड के अलावा भारत के अनेक राज्य में कार्यरत है, विहिप जमशेदपुर महानगर अंतर्गत धर्म प्रसार आयाम द्वारा सात दिवसीय आरोग्य रक्षक प्रशिक्षण वर्ग जुगसलाई के राजस्थान शिव मंदिर में 22 सितंबर से प्रारंभ हो गया ।
मुख्य अतिथि के के रूप में विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वर्तमान में पद्मश्री भूषण अवार्ड सम्मानित तथा बिरसा सेवा प्रकल्प के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र नारायण सिंह जी द्वारा उद्घाटन किया गया, प्रशिक्षण में लगभग बिहार झारखंड के 50 पंचायत के सुदूर प्रखंडों से महिला प्रशिक्षु प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए हैं, वर्ग का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा, संस्कार, आत्मरक्षा, सेवा, योग तथा स्वावलंबन के संदर्भ में प्रशिक्षण देना है।
चिकित्सा संबंधी प्रशिक्षण देने वालों में डॉ भोला लोहार, डॉ जे. एन. दास, पुनम रेड्डी, सविता सिंह के अलावा जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों से चिकित्सक द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा, बिरसा सेवा प्रकल्प के राष्ट्रीय मंत्री श्री संजय सिंह जी, बिहार झारखंड क्षेत्रीय मंत्री आनंद जी, डॉ रविंद्र नारायण जी ने प्रकल्प के माध्यम से समाज में महिलाओं की सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समाज की महिला अगर प्रस्तुत होती है, तो पूरा परिवार और समाज प्रशिक्षित होता है, ग्रामीण क्षेत्र मे परिवार के लोग स्वस्थ कैसे रहे छोटी-छोटी जानकारी देने का कार्य निरंतर किया जा रहा है, उद्धाटन कार्यक्रम में प्रांत मठ मंदिर प्रमुख देवेंद्र गुप्ता जी, जिला मंत्री चंद्रिका भगत, विभाग संगठन मंत्री श्री मिथिलेश महतो, घाटशिला संगठन मंत्री सुभाष चटर्जी जी, सविता सिंह, मीना सिंह, संजय सिंह , दुर्गावाहिनी रितु शर्मा, धर्म प्रसार प्रमुख एम साईं पदमजा , सह प्रमुख विवेक सिंह जी के अलावा सभी सदस्यगण उपस्थित रहे ।
इस खबर को पढ़ें: दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन प्रतिभागी खिलाड़ियों को फैसला बढ़ाने के लिए पहुंचे पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह
इस खबर को पढ़ें: एसडीओ पारुल सिंह से शताब्दी मजूमदार ने की पदभार ग्रहण
इस खबर को पढ़ें: JBKSS/ JLKM के विरोध के बीच लौहनगरी में निकला यूपी- बिहार स्वाभिमान यात्रा