जमशेदपुर, 02 May 2024, जब विराट कोहली की तरह खेलने वाले बल्लेबाज को ही रिजर्व खिलाङी के तौर पर रखना था तो ऋतुराज गायकवाङ को आखिर क्यों नही रखा गया? टी20 विश्वकप की भारतीय टीम में शुभमन गिल को रिजर्व खिलाङी के तौर पर टीम में चुना गया है जबकि वह टी20 में फिसड्डी साबित हो रहे हैं। मौजूदा फार्म को देखते हुए ऋतुराज गायकवाङ टी20आई में शुभमन गिल से कहीं आगे हैं।
पंजाब किंग्स के खिलाफ ऋतुराज गायकवाङ ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली है। जहां चेन्नई सुपर किंग्स के अन्य बल्लेबाज पंजाब किंग्स के गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर गये वहीं ऋतुराज गायकवाङ ने 48 गेंद पर 62 रन की धीमी पारी खेली है। ऋतुराज गायकवाङ ने पिछले तीन मैचों में एक शतक और दो अर्द्धशतक जङे हैं ऐसे में उनका टी20 विश्वकप की टीम में चयन न होना और शुभमन गिल का रिजर्व खिलाङी के तौर पर चयन होना सवाल खङा करता है।
टी20 विश्वकप के लिए रिजर्व ओपनर के तौर पर शुभमन गिल की जगह ऋतुराज गायकवाङ का चयन किया जाना चाहिए था।