मुम्बई 03 May 2024, मायानगरी मुंबई के नामी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का शर्मनाक मामला सामने आया है। ऐसी लापरवाही बरती गई है कि गर्भवती महिला और उसके बच्चे की जान चली गई, क्योंकि महिला की डिलीवरी टॉर्च लाइट से की गई थी।
बताया जा रहा है कि सहीदुनिसा की हालात के चलते सी- सेक्शन करना पड़ा। उसने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका वजन करीब 4 किलो था लेकिन वह सांस नहीं ले रहा था, काफी कोशिशों
के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, कुछ देर बाद ज्यादा खून बहने की वजह से सहीदुनिसा ने भी दम तोड़ दिया।
जांच के लिए गठित की गई 10 सदस्यीय समिति
सूत्रों के अनुसार सहीदुनिसा और नवजात शिशु की मौत से परिजन भड़क गए, उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया, अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस को फोन करके बुला लिया। पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई।BMC को भी मामले से अवगत कराया गया। पीड़ितों ने अस्पताल प्रशासन पर डिलीवरी करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
विवाद बढ़ता देखकर BMC ने 10 सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी, इस समिति में जेजे अस्पताल के डॉक्टर को शामिल किया गया है, जिन्हें मामले की गहन जांच करके रिपोर्ट देने के निर्देश हैं, वहीं पीड़ितों को समझाकर कार्रवाई करने का आश्वासन देखकर जच्चा बच्चा के पार्थिव शरीर लेने के लिए मनाया गया।