मेरठ: स्क्रैप व्यापारी की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस भयानक घटना की जानकारी नौचंदी थाना क्षेत्र के ढबाई नगर में सामने आई है।
मुज़फ्फरनगर के मंसूरपुर निवासी गुलफ्शा की स्क्रैप व्यापारी समीर के साथ शादी हुई थी। इनके एक 8 माह का बेटा भी है। दोपहर के समय समीर की गुलफ्शां से कहासुनी हुई, उसके बाद समीर ने गोली मारकर गुलफ्शा की हत्या कर दी।
मृतका के परिजनों के मुताबिक शादी में एक करोड़ नकद, 45 लाख का सोना और लक्ज़री गाड़ी भी दी गई थी। इस हत्यारे कार्रवाई की जांच शुरू हो चुकी है।
इस वारदात की गहराई और पीड़ित परिवार की हालत को देखते हुए पुलिस ने अपनी तरफ से जांच की गहराई में बढ़ावा दिया है। घटना में शामिल व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है।