जमशेदपुर 26 May 2024, लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत जमशेदपुर में वोट डाले जा रहे हैं. यहां सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार को लेकर कतारबद्ध खड़े होकर मतदान करते देखे जा रहे हैं।
आम से लेकर खास सभी अपने- अपने बूथों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जमशेदपुर के कदमा स्थित जुस्को स्कूल में मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. इको फ्रेंडली थीम पर आधारित मतदान केंद्र में सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आए।
यहां सात समंदर पार कनाडा से पहुंची प्रवासी भारतीय छात्रा निशिता ने मतदान किया और सभी से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. निशिता ने मतदान केंद्र में किए गए व्यवस्था पर संतुष्टि जताई और कहा यहां की व्यवस्था ने काफी प्रभावित किया है।
निशिता ने कहा कि वे पीएम मोदी के कार्यों से काफी प्रभावित हैं इसी वजह से वह कनाडा से यहां अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची है.
नक्सलियों ने पिता-पुत्र को उतारा मौत के घाhttps://yash24khabar.com/naxalites-killed-father-and-son-few-minutes-saved-mlas-life-22434/ट, चंद मिनटों ने विधायक की बचा ली जान ,बिरसा आवास योजना में लेवी का विरोध पंकज बिरहोर व उसके वृद्ध पिता को पड़ गया महंगा।