चाईबासा- रांची एनएच 75 ई मुख्य मार्ग पर आज दोपहर में दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार घायल कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर के उलिडीह रोड के किनारे चिकन के दुकान चलाने वाले दीपक बोदरा को अपाचे बाइक सवार दो युवकों ने गोली मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गए गोली चलाने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए ।
वहीं घायल युवक को स्थानीय लोगों के द्वारा अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक की उपचार के लिए ले गए ।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक की उपचार के बाद बाए कंधे में फंसे गोली को निकालने के लिए टीएमएच जमशेदपुर रेफर कर दिया है।
वही घटना की सूचना के बाद एएसपी पारस राणा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं। साथ ही पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच पड़ताल की जा रही है।
जमीन खरीद ब्रिकी में में गोली मारने का शक
घायल युवक दीपक बोदरा उलिडीह गांव का मुंडा भी है। साथ ही विगत दिनों एक जमीन की खरीद ब्रिकी में गवाही दी थी। जिसको लेकर कयास लगाए जा रही है की जमीन को लेकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।