जमशेदपुर । झामुमो पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबर खान ने कहा कि जमशेदपुर लोक सभा सीट से इंडिया गठबन्धन प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती की जीत पक्की है । श्री मोहंती के पक्ष में मतदाताओे ने खुलकर वोट किया ।
उन्होंने कहा कि बूथ केन्द्रों पर मतदान शुरू होने के साथ ही वोटरों की लंबी कतारें लगी रही । मतदान करने में महिला पुरुष वोटर काफी उत्साहित दिखे ।
साथ ही कई बुजुर्ग महिलाएं भी मतदान करने पहुंची । बाबर खान ने कहा कि कई मतदान केंद्रों पर वोटिंग का कार्य देर से शुरु हुआ और बोटिंग मशीन भी खराब होने की सूचना मिली । वैसे जमशेदपर में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इस दौरान प्रशासन भी काफी सक्रीय रही ।
कनटेनर की चपेट में आने से मारुती वैन चालक सहिhttps://yash24khabar.com/three-people-including-maruti-van-driver-died-five-injured-after-being-hit-by-a-container-22520/त तीन लोगो की दर्द नाक मौत पांच घायल। ।