रांची 28 May 2024,रांची की बिरसा मुंडा एयरपोर्ट जाने वाले मुख्य मार्ग को मंगलवार को ग्रामीणों ने पूरे तामझाम के साथ जाम कर दिया है, वहीं लोगो के इस विरोध से एयरपोर्ट जाने वाले सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी जिससे यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सरना स्थल के चबूतरे को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़े जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश ।
आक्रोशित ग्रामीणों ने बीच सड़क पर बैठकर सड़क को ब्लॉक कर दिया है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यह रोड जाम सरना स्थल के चबूतरे को तोड़े जाने के बाद किया जा रहा है.स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रांची एयरपोर्ट जाने वाले रोड पर स्टेट हैंगर के सेट आदिवासी समाज के पूजन चबूतरे को कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से तोड़ा गया है।
लेकिन इस पर एयरपोर्ट प्रशासन से शिकायत के बावजूद कोई संज्ञान नहीं लिया गया. जिसके बाद आज ग्रामीण सड़क को जाम करने पर मजबूर हो गए है. वही मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सड़क ब्लॉक के कारण कई यात्रियों की फ्लाइट भी छूट गई।
ग्रामीणों ने की आरोपियों को सजा देने की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि सरना समाज के चबूतरे को तोड़ने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए. अन्यथा आक्रोश और भी बढ़ जाएगा. इसके बाद हमारी ओर से सड़क को ब्लॉक नहीं बल्कि झारखंड बंद का ऐलान किया जाएगा, प्रशासन के काफी समझाने-बुझाने पर सड़क से हटे ग्रामीण।
चांडिल थाना अन्तर्गत रामगढ़ के समीप एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलटा।https://yash24khabar.com/near-ramgarh-under-chandil-police-station-a-speeding-trailer-went-out-of-control-and-overturned-on-the-middle-of-the-road-22669/