लोहरदगा 28 May 2024,लोहरदगा जिले के भंडरा थाना प्रखंड अंतर्गत बेदाल गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान बेदाल गांव के टंगरा टोली निवासी प्रेम महतो के 18 वर्षीय पुत्र सुनील महतो के रूप में हुई है। बताया जाता है कि युवक सुबह से खेत में काम कर रहा था जिसके बाद दोपहर में अपने घर गया था जहां उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जिसके बाद आनन फानन में युवक को सदर अस्पताल लोहरदगा लाया गया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। आत्महत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच व अग्रसर कार्रवाई में जुट गई है।
अरकोसा गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांच दिवसीय ऐतिहासिक शिवमंडा पूजा का किया गया आयोजन ।https://yash24khabar.com/like-every-year-this-year-also-a-five-day-historical-shivmanda-puja-was-organized-in-arkosa-village-22678/