हटिया 29 May 2024:लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रचार को लेकर झडपे हुई है। बीती रात को नारायणपुर थाना क्षेत्र के टोपाटांड पंचायत अंतर्गत नौ हटिया गांव में चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी पर मतदाताओं के बीच पैसा बाटने की खबर के बाद गांव के बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किए जाने के बाद विधायक इरफान अंसारी और ग्रामीणों के बीच तू तू में और झड़प की बात कही जा रही है।
बताया जा रहा है कि मौके से भगाने के क्रम में इरफान अंसारी के गाड़ी से एक भाजपा कार्यकर्ता बाल बाल कुचलने से बच गया। गाड़ी की चपेट में आने से भाजपा कार्यकर्ता के पैर में चोट लगी है और वह गंभीर रूप से घायल बताए जा रहा है। जिसका इलाज नारायणपुर स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
नौहटिया गांव में दोनो पार्टियों के बीच झड़प की खबर के बाद नारायणपुर पुलिस ने विधायक को एहतायतन थाना बुला लिया।
सूचना मिलते ही सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी और बीजेपी कार्यकर्ता नारायणपुर थाना पहुंचकर हो हल्ला करने लगे। थाने में इस बात को लेकर देर रात तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। विधायक इरफान और पुलिस अधिकारियों के बीच तू तू मैं मैं की खबरें सामने आ रही हैं। कांग्रेसी कार्यकर्ता ने भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर प्रचार गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है।
घटना की सूचना मिलते ही वेरी पुलिस अधिकारी नारायणपुर थाना पहुंच चुके हैं।
मामले को लेकर कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। घटना के बाद से नारायणपुर क्षेत्र में दोनों दलों के बीच तनाव है।
कृषि से युवाओं को रोजगार और पलायन रोकने का उपाय।https://yash24khabar.com/a-solution-to-provide-employment-to-youth-and-prevent-migration-from-agriculture-22707/