जामताड़ा 29 May 2024: अंतिम चरण के लिए हो रहे लोकसभा चुनाव की लिए झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन जामताड़ा में आज चुनावी सभा को संबोधित करते कहा कि अंतिम चरण के चुनाव में बीजेपी के ताबूत में आखरी कील ठोकने का काम हो रहा है।
इंडिया गठबंधन प्रचंड बहुमत से सरकार बना रही है। तानाशाही सरकार जाने वाली है। झारखंड में जल जमीन लूटने का इरादा रखने वाली सरकार को दिल्ली से जाना ही होगा।कल्पना सोरेन ने कहा कि आपका भाई और आपका बेटा हेमंत जेल मैं है। इन्होंने साजिश के तहत जेल भेज कर झारखंड की अस्मिता से खेलने का काम किया है।1 जून को आपका एक एक मत हेमंत को जेल से बाहर निकालने का काम करेगा।
आंदोलन से उपजी पार्टी को तानाशाही तरीके से झुकाया नही जा सकता है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राhttps://yash24khabar.com/madhya-pradesh-chief-minister-mohan-yadav-addressed-the-election-rally-in-favor-of-nda-alliance-in-rajmahal-22752/जमहल में एनडीए गठबंधन के पक्ष में चुनावी सभा को किया संबोधित।