जमशेदपुर, 01 August 2024 सीने जगत की मशहूर अदाकारा जिसे ट्रेजडी क्वीन के नाम से पुकारा गया । आज उनकी जन्म तिथि पर श्रद्धा नमन् ! आठ दर्जन से अधिक फिल्मों में अपने अभिनय का डंका बजाने वाली सीने तारिका मीना कुमारी जिसके बचपन का नाम ‘महजबी बानो ‘ था ,जिसका जीवन ही दर्द की दास्तां रहा। उनका जन्म 1933 बांबे में हुआ था ।
1952 में फिल्म निर्देशक ‘ कमाल अमरोही ‘ से विवाह किया मीना कुमारी ने ।कटुता भरे वैवाहिक जीवन ने उन्हें तोड़कर रख दिया । डिप्रेशन की समस्या और अनिद्रा के कारण डॉक्टर ने ब्रांडी लेने को कहा वही ब्रांडी वह ग़म भुलाने के लिए लेने लगी और शराब की ऐसी लत लगी कि लिवर सिरोसिस हो गया।
उनतालिस वर्ष की अल्प आयु में 1972 को लीवर सिरोसिस की बिमारी के कारण दुनिया को अलविदा कहने वाली मीना कुमारी को चार बार फिल्म फेयर अवार्ड मिला। न जाने कितनो को अपने पैसों से पालने वाली इस तारिका के पास अंत समय अपने इलाज के लिए पैसे ही न रहे । बचपन से अंत तक सिर्फ संघर्ष करती रही । दौलत -शोहरत सब मिला पर जीवन को सुकून न मिला।कम ही लोग जानते हैं कि वह बेहतरीन शायरा भी थी।
निशानेबाजी में भारत का ऐतिहासिक प्रदर्शन एक https://yash24khabar.com/indias-historic-performance-in-shooting-one-olympics-28141/ही ओलंपिक, एक ही खेल, तीन पदक 🇮🇳