जमशेदपुर : बिस्टुपुर थाना अंतर्गत सर्किट हाउस एरिया में सोमवार को उस वक्त अफरा- तफरी मच गई जब एक चलती मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई. बाईक सवार को कुछ समझ में आता इससे पहले आग ने पूरे बाईक को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते बाईक धू- धू कर जल उठा।
बाईक सवार ने किसी तरह से अपनी जान बचाई. शहर के सबसे पॉश इलाके में घटे इस घटना से सड़क पर सनसनी फैल गई. गनीमत रही कि आग की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
आशंका जताई जा रही है कि बाईक में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है. बाइक सवार बिष्टुपुर से सोनारी की ओर जा रहा था और अपने बाइक में बोरा बंधा हुआ था जिसे आग और भयानक रूप ले लिया था।
इस खबर को पढ़ेंबरनवाल मोदी सेवा समिति के द्वारा तुलसी भवन में होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन, सामाजिक लोगों ने बढ़ चढ़कर कर लिया हिस्सा
इस खबर को पढ़ेंचाईबासा में जिंदा जले 4 बच्चे, खेलने के दौरान हुए हादसे से गांव में मचा कोहराम
इस खबर को पढ़ेंपरसुडीह बाजार में व्यापारी की दर्दनाक मौत: एसीपी सीट के नीचे दबने से गई जान