जमशेदपुर,कदमा थाना अंतर्गत भाटिया बस्ती स्थित काली मंदिर में लाखों रुपए के चोरी का मामला सामने आया है ।बताया जा रहा है की चोरो ने मंदिर का ताला काट कर दान पेटी उड़ा लिया हैं। वैसे मंदिर कमेटी और पुजारी का मानना है कि लगभग लख रुपए उसे दान पेटी में होंगे क्योंकि 1 साल से दान पेटी को नहीं खोला गया था और लोग इस मंदिर में आस्था के अनुसार लोग ज्यादा चढ़ावा चढ़ाते हैं।
लेकिन मंदिर से दान पेटी गायब होने पर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है ।स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पेट्रोलिंग नहीं करने का आरोप लगाया है कहा है कि असामाजिक तत्व एवं चोरों ने घटने का जान दिया है। अगर पुलिस समय पर पेट्रोलिंग करती तो निश्चित तौर पर मंदिर का दान पेटी चोरी नहीं होता। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।