जमशेदपुर 27 May 2024 ,श्री शनिदेव भक्त मंडली (ट्रस्ट) द्वारा 26/05/2024 को
अपने अब तक के 38 वें और 2023 के छठे रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक जमशेदपुर के पवित्र प्रांगण में किया गया ।
यह शिविर स्वर्गीय नारायण चन्द्र दास की याद मे श्रद्धा सुमन अर्पित की गयी।शिविर के आयोजन में ब्लड बैंक जमशेदपुर और प्रतिक संघर्ष फाउंडेशन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस चिलचिलाती धूप ,बारिश,गर्मी के बीच अपने तै लक्ष 500 यूनिट को पार करते हुए शिविर में कुल 528 यूनिट रक्त संग्रह मंडली सदस्य द्वारा किया गया ।
सुबह 7:00 बजे से साम के 6 बजे तक यह कैंप का संचालन किया गया। शिविर के संचालन में मंडली संरक्षक के साथ मंडली , मंडली सचिव उज्ज्वल घोष, विनय चन्द्र दास , मंटू सिंह मोदक, अजय मंडल, अतुल मुखर्जी, विष्णु दास, आशीष डे , बिस्वजीत नंदी , रतन सिंह मुंडा, आशीतोष प्रधान, मोनोजित महतो, तपन कुमार पात्र, सुबीर घोषल, राजेश गुप्ता, चंदन पांडे, विकाश कुमार, धीरेन्द्र प्रसाद, आशीष बनर्जी, बबलू कुमार, सुदीप महतो, अरविंद गुप्ता, अरविंद बारीक, दुष्यंत प्रधान, सुधीर कुमार नायक, दिलीप महतो, राजेश चंचड़ा, पार्थों घोष, देव प्रकाश गोराई, अतुल गोराई, मानिक गोराई, शैलेन्द्र कुमार, सतीश चांचरा, अमित कुमार, मिलन संतरा, मिलन बेरा, अरविन्द बारीक,दुष्यंत प्रधान,बिस्वजीत परमणिक,सुमन सिन्हा, बिस्वादीप रॉय, विनोद गोप, श्रीमती बेबी दत्ता,सुश्री इशिका नायक, श्रीमती जय रानी गुप्ता,श्रीमती नीतू शर्मा, श्रीमती संगीता प्रधान,श्रीमती मुक्ति दास,श्रीमती दीपा दत्ता श्री सत्यन घोष आदि उपस्थित थे।
आईपीएल इतिहास का सबhttps://yash24khabar.com/the-worst-final-match-in-ipl-history-22550/से घटिया फाइनल मैच