रिपोर्टर, जमशेदपुर.
टाटानगर रेलवे स्टेशन से 150 सिख श्रद्धालुओं का जत्था महाराष्ट्र के हजूर साहिब नादेड़ के लिए रवाना हुआ. जत्था भगत सिंह फैंस क्लब के अध्यक्ष कर्मजीत सिंह कम्मे के नेतृत्व में रवाना हुआ एवं इस दौरान कोशिश संस्था के सदस्य गण भी उपस्थित रहे. श्री हजूर साहिब नादेड़ गुरुद्वारा के दर्शन के लिए पहली बार महाराष्ट्र जा रहे जमशेदपुर के श्रद्धालु जन काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि यह गुरु नानक देव जी की कृपा का फल है कि उन्हें नांदेड़ महाराष्ट्र जाने का मौका मिला है. जमशेदपुर के चर्चित समाजसेवी और कोशिश एक मुस्कान लाने की संस्था के संरक्षक शिव शंकर सिंह ने श्रद्धालुओं के सुखद और मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी व श्री हजूर साहिब गुरुद्वारा नांदेड़ के दिव्य दर्शन के पश्चात श्रद्धालुओं के सकुशल वापसी की कामना की. इस दौरान, बातचीत के क्रम में कर्मजीत सिंह कम्मे ने बताया कि श्रद्धालुओं का यह जत्था ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों के दर्शन कर एक नवंबर को वापसी करेगी. इस अवसर पर राजेश सिंह बम, भगवान सिंह, त्रिदेव सिंह, परविंदर सिंह, हनी परिहार, सुरजीत सिंह, बंटी सिंह, कुणाल शर्मा, अमित, कंचन सिंह एवं अन्य शहरवासी उपस्थित रहे.