लातेहार 31 May 2024: बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के मारंगलोइया पंचायत स्तिथ बरवाटोली ग्राम में बुधवार की देर रात जंगली हाथियों के झुंड ने दो घर को क्षतिग्रस्त कर दिया ।और उसमें रखा हुआ अनाज चट कर गए ।जंगली हाथियों के झुंड ने जिन दो घरों को क्षतिग्रस्त किया उसमें सुरेंद्र उराँव पिता बीफा उरांव एवं बुधनी देवी के नाम शामिल है ।घटना के संबंध में पीड़ित सुरेंद्र उराँव ने बताया वह अपने घर के बाहर सोया हुआ था ।
इसी दौरान गाँव में अचानक हाथियों का झुंड आ धमका और उत्पात मचाते हुए उसके घर ध्वस्त कर दिया । उसने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई ।इस दौरान हांथीयो ने घर मे रखा हुआ अनाज चावल,महुआ समेत कई खाने पीने के समान को चट कर गए ।इसके अलावा घर के कई कीमती सामानों को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया ।
वहीं घटना की सूचना पाकर भाजपा नेता लक्ष्मण कुशवाहा ने घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और वन विभाग से मांग करते हुए कहा कि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिया जाए ,और इस क्षेत्र से हाथियों को भगाने का काम किया जाय।बार-बार हाथियों का झुंड इस इलाके में जमकर उत्पात मचाता है ।उसके बावजूद वन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा रहता है । झुंड को भगाने में उनकी कोई रुचि नहीं है।
राहुल एक ऐसा विकेटकीपर बल्लेबाज जो अपनी तूफानी पारी से तहलका मचा दिया करताhttps://yash24khabar.com/rahul-is-such-a-wicketkeeper-batsman-who-creates-panic-with-his-stormy-innings-22888/