जमशेदपुर : राज्य सरकार के द्वारा चलाये जा रहे मईया सम्मान यात्रा गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम जिला पहुंची जहां बहरगोड़ा के शाखा मैदान मे इस बाबत विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जहां सैकड़ों की संख्या मे क्षेत्र की महिलाएं यहाँ शामिल हुई।
इस दौरान राज्य की मंत्री बेबी देवी, गांडेय विधायिका सह राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, बहरगोड़ा विधायक समीर मोहंती समेत झामुमो के कई नेतागण उपस्थित रहे, सभी महिलाएं बारिश के बावजूद हाथों मे छाता लिए मैदान में अपने नेत्री को देखने हेतु डेट रहे,।
अपने भाषण के दौरान विधायिका कल्पना सोरेन ने कहा की राज्य सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन ने राज्य भर की महिलाओं को सम्मान देने का कार्य किया है, मईया सम्मान योजना के तहत 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक की महिलाओं को प्रत्येक माह एक हजार देकर उन्हें सशक्त बनाने का कार्य झारखण्ड सरकार कर रही है,और यही योजना भाजपा को रास नहीं आ रही है और पीछे से इस योजना के खिलाफ पीआईएल दर्ज किया जा रहा है, लेकिन यह योजना रुकने वाली नहीं है महिलाओं को सम्मान देने की योजना निरंतर चलती रहेगी, वहीं इस दौरान विभिन्न चौक चौराहों पर कल्पना सोरेन का नागरिक अभिनन्दन भी महिलाओं ने किया।
इस खबर को पढ़ें प्रधान अध्यापक राज किशोर मुर्मू की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
इस खबर को पढ़ें ईचागढ़ में बीजेपी की हुई परिवर्तन संकल्प सभा; मंच से गरजे चंपाई
इस खबर को पढ़ें जेएसएससी- सीजीएल परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर भाजपा ने हेमंत सोरेन का पुतला फुंका