सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चाकुलिया प्रखंड के बिरदोह में आयोजित पंचायत स्तरीय शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल होते हुए योजनाओं का लाभ लेते हेतु आवेदन जमा कर रहे हैं। शिविर में कई योजनाओं का ऑन द स्पॉट लाभ भी दिया जा रहा है,साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से शुन्य से 5 वर्षों तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाने के अलावा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, बिरसा सिंचाई कूप , साइकिल वितरण, भूमि से संबंधित मामलों का निपटारा, आयुष्मान कार्ड का वितरण, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, केसीसी एवं कंबल वितरण सुयोग्य लाभुकों के बीच किया जा रहा है।