सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज एक स्थित सोमा पफ मेटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सोमवार की अहले सुबह भीषण आग लग गई, जिससे कंपनी को करोड़ों के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है. आग कैसे लगी फिलहाल यह पता नहीं चल सका है.
दमकल विभाग की पांच गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक राहत और बचाव कार्य जारी है. इस संबंध में कंपनी के प्लांट हेड राजेश पाठक ने बताया कि सुबह करीब 10:00 के आसपास कंपनी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे प्लांट को अपनी चपेट में ले लिया. उन्होंने बताया कि इस अगलगी में कंपनी को करोड़ो का नुकसान हुआ है. प्लांट हेड ने बताया कि आग लगने के आधे घंटे के भीतर टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और झारखंड अग्निशमन विभाग ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया. हालांकि दमकल विभाग के अनुसार करीब दो घंटे तक आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्लांट के शेड और तैयार माल पूरी तरह खाक में तब्दील हो चुके हैं. बता दे की इस तरह की अगलगी की घटना इंडस्ट्रियल एरिया में इससे पहले किसी कंपनी में नहीं हुई है.