जमशेदपुर,पटना विमेंस कॉलेज एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत लोयोला हिन्दी स्कूल के छात्र छात्राओं के लिए चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया गया । इस कैंप में लगभग सौ बच्चों के दांत एवम आंख का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच किया गया । साथ ही लगभग पंद्रह शिक्षक एवम शिक्षिकाओं के खून और रक्तचाप की भी जांच की गई।
इस शिविर में लोयोला हिन्दी स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर एस पैनक्रास एस जे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। डॉक्टरों की टीम में डॉ मुकेश पटवारी दंतचिकित्सक, पूर्णिमा नेत्रालय के मार्केटिंग मैनेजर मनीष राज, नर्स मौशुमी चंद्रा , नेत्र विशेषज्ञ अहिदूर रहमान, डॉ शुभाशीष दे तथा ब्रह्मानंद हॉस्पिटल से सुरभि और नंदिनी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के आयोजक के रूप में पटना विमेंस कॉलेज एलुमनाई एसोसिएशन की अध्यक्ष विद्या तिवारी, सचिव पूनम महथा, पूर्व सचिव निधि श्रीवास्तव , सोशल वर्क इन चार्ज आशा सिन्हा, मंजू रानी सिंह, रूबी सिन्हा और शिल्पी सिन्हा दत्ता मौजूद थीं।
प्रेसिडेंट विद्या तिवारी तथा सेक्रेटरी पूनम महथा ने सभी का स्वागत पौधों तथा गिफ्ट से किया। आशा सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
पटना विमेंस कॉलेज जिसे अविभाजित बिहार का गौरव माना जाता था की पूर्व छात्राओं की एक शाखा जमशेदपुर में पिछले 25 वर्षों से निरंतर समाज सेवा में लगी हुई है. इस अल्युमनाई संघ से लौह नगरी जमशेदपुर की अनेक प्रतिष्ठित महिलाएं जुड़ी हुई हैं दिन में जिन में डॉ शुक्ला मोहंती, डॉ पिंकी मिधा, डाॅ शुभ्रा द्विवेदी, डॉक्टर चंद्रा पाठक ,डाॅ. जूही समर्पिता देविका सिंह मीना प्रधान लीला घोष का नाम उल्लेखनीय है..