जमशेदपुर,17 May 2024,जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित के. रोड में ग्लैम स्टूडियो नामक नया सैलून का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ, इस क्षेत्र के लोगों के जरुरत को देखते हुए इस नए सैलून की शुरुवात की गई।
इस सैलून में तमाम अत्याधुनिक तकनीक से लोगों का मेकअप किया जायेगा, यहाँ तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्टस भी उपलब्ध है जिनका इस्तेमाल मेकअप में किया जायेगा।
वहीं शुरुवाती एक महीने पर तीस प्रतिशत छूट भी दी जा रही है, मेकअप से जुड़े तमाम समाधान यहाँ एक छत के निचे उपलब्ध होगा।
सिखों में दरार पैदा करने का काम नhttps://yash24khabar.com/cgpc-should-not-work-to-create-rift-among-sikhs-sikhs-are-free-to-vote-as-per-their-wish-21991/ करें सीजीपीसी, सिख स्वतंत्र है अपनी मर्जी से वोट करने को – सतपाल सिंह