जमशेदपुर 29 May 2024,पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड के अधिकांश परिवार के लोग कृषि पर निर्भर रहकर अपना परिवार का भरण पोषण करते हैं।बोड़ाम और पटमदा प्रखंड को कृषि बाहुल क्षेत्र के रूप में जिले भर में ख्याति प्राप्त हैं।इस क्षेत्र से यदि पलायन को रोकने का प्रयास सरकार करना चाहती है,तो कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देना होगा।
बोड़ाम प्रखंड के मुकरूडीह गांव के युवा किसान संजय महतो ने कृषि विभाग से जुड़कर विभाग की विभिन्न लाभकारी योजनाओ को लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया।
उन्होंने कृषि विभाग के भूमि संरक्षण से डिप बोरिंग की सुविधा लेकर करीब एक एकड़ भूमि में खीरा की खेती लगाया है, जिसमें लागत का दुगुना मुनाफा होने की बात कही, वहीं मछली पालन और बतख पालन से भी मुनाफा बताया।
वही उन्होंने क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं से जुड़कर पलायन को रोकने की अपील की।उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय युवाओं को कृषि से जुड़कर रोजगार का अवसर मिल सकता है।
मायुमं जमशेदपुर शाखा ने एक दिन में 13 पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों को समर्पित 13 अमृतधारा का किया शुभारंभ।https://yash24khabar.com/mayumun-jamshedpur-branch-launched-13-amritdhara-dedicated-to-13-former-national-presidents-in-one-day-22703/