जमशेदपुर । बिष्टुपुर स्थित चुना शाह बाबा का 53वा वार्षिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया । चुनाशाह बाबा युवक समिति के प्रवक्ता शैलेन्द्र सिंह चंदेल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि 20 दिसंबर को हर साल बाबा का उर्स मुबारक कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया जाता है जो यादगार होता है । इस वर्ष भी काफी धूमधाम से बाबा का उर्स मुबारक वार्षिक कार्यक्रम उत्साह व जश्न के साथ मनाया गया । उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर बुधवार के दिन सुबह 8 बजे से बाबा का उर्स मुबारक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । वहीं दोपहर 3 बजे से चुना शाह बाबा पर भक्तों द्वारा चादर पोशी किया गया । उसके बाद संध्या 6 बजे से सर्वधर्म सभा तथा कड़ाके ठंड के मद्देनजर 1700 गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया । साथ ही इस दौरान हजारों श्रद्धालू व आम जनता के बीच लंगर ए आम का कार्यक्रम चला। सभी श्रद्धालू गण चुना शाह बाबा के दर्शन कर माथा टेकी और लंगर ए आम मे बाबा का प्रसाद ग्रहण किया । वहीं रात्रि 9 बजे से भव्य कव्वाल कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया , जिसमें ग्वालियर ( मध्य प्रदेश ) से आए सलमान अजमेरी एंड पार्टी तथा बनारस ( उत्तर प्रदेश ) से आए सैफ अली चिश्ती एंड पार्टी के कलाकारों के बीच जमकर शानदार मुकाबला का प्रस्तुतिकरण किया गया , जिसका दर्शक गण काफी देर रात तक लुफ्त उठाया और मनोरंजन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष टुनू चौधरी एवम विशिष्ठ अतिथि मे इंद्रदेव प्रसाद समाजसेवी सह अध्यक्ष प्रजापति समाज जमशेदपुर व हाजी कुतुबुद्दीन सचिव दरगाह कमेटी जमशेदपुर तथा अन्य अतिथियों मे मुख्य रूप से पी वेंकट राव , शैलेन्द्र सिंह चंदेल, मोहम्मद जाफर , अधिवक्ता प्रमोद सिंह बुंदेला , आरटीआई एक्टिविस्ट सुभाष कुमार मित्तल आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश तिवारी, श्याम सोनकर, डी भास्कर रेड्डी , सरफराज आलम, सहदेव प्रजापति, मोहम्मद फारूख डब्लू, मोहम्मद अनवर , अश्वनी कुमार राजू, मोहम्मद चुन समेत चुना शाह बाबा युवक समिति के सभी सदस्यों की सार्थक भूमिका रही ।