जमशेदपुर,आदिवासी सेंगल अभियान के द्वारा तीन सूत्री मांग पत्र जिले के उपायुक्त के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति कों सौंपा गया है जि समे सरना धर्म कोड कों अविलम्ब लागु किये जाने कि मांग उठाई गई है.
इन्होने कहा कि 2011 के जनगणना के अनुसार देश भर मे आदिवासियों कि संख्या 50 लाख है लेकिन अब तक इसे धर्म कोड नहीं दिया गया है जबकि इससे कम आबादी के जाती कों धर्म कोड प्रदान किया गया है जो गलत है और इस कारण अविलम्ब आदिवासी धर्म कोड कों लागु किया जाना चाहिए, साथ ही ग्रामीण क्षेत्र मे जनतांत्रित वयवस्था के तहत माझी परगना कि नियुक्ति कि जानी चाहिए ताकि अनपढ़ लोगों के हाथों मे ये वयवस्था ना जाये और आदिवासी समाज का कल्याण और उत्थान हो सके.