चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत बेंद पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि राकेश मोहंती ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि राकेश मोहंती ने आम जनों को संबोधित करते हुए सरकार के इस कार्यक्रम के उद्देश्य को बताया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सौजन्य से झारखण्ड सरकार में चलाई जा रही योजनाओं को लाइव टेलीक्रास्ट टीवी के माध्यम से बेन्द में कार्यकम किया गया. इस शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया. 02 लाभार्थियों को पेंशन 01 पेंशन स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया. 27 लाभर्थियों को सावित्री वाई फुले किशोरी समृद्धि योजना एवं 11 लाभार्थियों को मातृत्व वंदना योजना का लाभ दिया गया. जेएसएलपीएस द्वारा कुल 02 लाभार्थी के बीच कुल 20000.00 रूपये एवं सीसीएल के तहत 05 लाभर्थियों के बीच कुल 2100000.00 रूपये का चेक का वितरण किया गया. 14 नए राशन कार्ड, डिलीट, नाम हटाने एवं जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त हुआ. 20 आवेदन नए जॉब कार्ड बनाने एवं 01 लाभुक को कुओं स्वीकृति पत्र दिया गया. शिक्षा विभाग एवं कल्याण विभाग गुरू जी केडिट कार्ड एवं अन्य कुल 30 आवेदन प्राप्त हुए. पशुपालन विभाग में कुल 09 आवेदन प्राप्त हुए. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए. अबुआ आवास योजना अबुआ आवास में कुल 735 आवेदन प्राप्त हुए. किसान क्रेडिट कार्ड हेतु कुल 04 आवेदन प्राप्त हुए एवं 12 मिट्टी हेल्थ कार्ड प्रदान किया गया. राजस्व विभाग में पंजी ॥ हेतु 12, जमीन सत्यापन हेतु 03 आवेदन प्राप्त हुए. 246 छात्रों के बीच साईकल का वितरण किया गया. 11 लाभुको के बीच पौधा का वितरण किया गया. विद्युत विभाग में 03 आवेदन प्राप्त हुए. इस मौके पर बीडीओ सह सीओ उपेंद्र कुमार, कल्याण पदाधिकारी गौरी शंकर साव, उप प्रमुख कविता साव, महिला पर्यवेक्षिका सविता सिन्हा, मुखिया राधानाथ मुर्मू, सीआई चंद्र शेखर पांडे, गौतम दास, राहुल महतो, आदि उपस्थित थे.