दुमका 02 June 2024: दुमका के नगर परिषद चौक पर 30.मई को टोटो लेकर अपने परिवार के साथ केवट पाड़ा निवासी चंदन मल्लाह अपने घर जा रहा था तभी अनियंत्रित पिकअप वाहन ने टोटो मे धक्का मार दिया। यह घटना नगर परिषद चौक पर हुई इसके बाद सभी घायल को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया मौके पर स्थानीय थाना भी पहुंचा था घायल चंदन मल्लाह की स्थिति गंभीर रहने के कारण इसे रांची रेफर किया गया लेकिन वहाँ इसकी मौत हो गई।
चंदन की मौत से आक्रोषित केवटपाड़ा के ग्रामीणों ने इस चौक को शव के साथ जाम कर दिया है। चंदन के परिवार के लिए मुआवजा सहित अन्य सरकारी सुविधा की मांग हो रही है पीड़ित के घायल परिजन भी जाम मे शामिल है इसके अलावा पंचायत के सभी प्रतिनिधि पीड़ित परिवार के साथ खडे हैं।
इन लोगों का आरोप है की दुमका मे ट्रैफिक व्यवस्था ठीक नहीं है मृतक का बेटा कह रहा है की घटना की खबर मिलने के बाद ज़ब इस चौक पर आया तो स्थानीय असमाजिक लोगों ने मारपीट किया और पुलिस पीड़ित को ही थाना ले गई और बांड पर छोड़ा। दुमका प्रशासन के खिलाफ लोगों मे आक्रोश है न्याय की मांग कर रहे है शव के साथ सड़क को जाम कर दिए हैं।
कैरो थाना क्षेत्र के उतका गांव में दो ट्रैक्टरों में आhttps://yash24khabar.com/a-case-of-setting-fire-to-two-tractors-came-to-light-in-utka-village-of-cairo-police-station-area-police-is-engaged-in-investigation-23165/ग लगाने का मामला आया सामने,पुलिस जांच में जुटी।