रिपोर्टर, जमशेदपुर.
ब्रांडेड लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी के लिए प्रदेश का प्रसिद्ध ग्रुप आईना की ओर से बिष्टुपुर के होटल अलकोर में 15 से 16 अक्टूबर दो दिवसीय प्रदर्शनी का लगाया गया है. प्रदर्शनी का उदघाटन राज्य के स्वास्थ्य आपदा मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता की पत्नी ने किया. मेला में लगे स्टॉल का उन्होंने अवलाेकन किया और सभी प्राेडक्ट को देख काफी प्रभावित हुई. उन्होंने आयोजनकर्ताओं को इसके लिए बधाई देते हुए प्रदर्शनी सह मेला की सफलता की बात कही.
मौके पर आईना ग्रुप की संचालिका अनीता खिरवाल, प्रीति रामसीसरिया, रुचि झुनझुनवाला व नीलम मोदी ने संयुक्त रूप से बताया कि आईना ग्रुप की प्रदर्शनी, राजधानी रांची में साल में तीन बार लगाई जाती है. पिछले सात वर्षों से लगातार लगाई जा रही हमारी प्रदर्शनी का राजधानीवासियों को बेसब्री से इंतजार रहता है. रांची, रामगढ़ सहित जमशेदपुर में भी प्रदर्शनी को भरपूर सराहना मिली है. आईना संचालिकाओं ने बताया इस प्रदर्शनी में लगभग 35 स्टॉल के जरिए स्टाइलिश कपड़े, आर्टिफीसियल ज्वैलरी, फुटवियर, बच्चों के खूबसूरत डिज़ाइनर कपड़े, कॉस्मेटिक और रियल ज्वेलरी और अन्य वस्तुएं लोगों के आकर्षण का केंद्र है.
दूसरे स्टेट से भी प्रदर्शनी में लगे स्टॉल
इन स्टॉलों को लगाने वालों में दिल्ली, जयपुर, कोलकाता, पुरलिया, धनबाद, टाटा, रांची और रामगढ़ के महिला पुरुष व्यापारी हैं. इन व्यापारियों की सारी वस्तुएं एक ही छत के नीचे और उचित मूल्य पर मिलेगी. आईना संचालिकाओं ने बताया रांची, रामगढ़ के बाद जमशेदपुर में मिली सफलता, आईना फिर दोबारा जमशेदपुर में आया है, जो यहां के लोगों की जरूरत को पूरी करेगा.