जमशेदपुर,अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ की ओर से दिनेश साह की अध्यक्षता में एक बैठक बड़ा देव महोत्सव एवं सह वनभोज मनाने के विषय में रखी गई बर्मामाइंस गुरुद्वारा मैदान में जिसमें समाज के पदाधिकारी महिलाएं एवं पुरुष दोनों शामिल हुए और सभी ने मिलकर यह निर्णय लिया कि इस बार की जो अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ की और से बड़ा देव महोत्सव एवं सह वनभोज हर साल कि तरह इस साल भी बहुत ही सुंदर ढंग से और बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा और इस बार भी पुरे समाज कि सहयोग से किसी तरह कि कोई कमी नहीं रखने कि कोशिश की जाएगी ।
समाज के महिलाएं एवं पुरुष ने मिलकर पहला निर्णय लिया कि तारीख और दिन कौन सा रखा जाए तो सभी ने मिलकर 21, जनवरी 2024 दिन रविवार बहुत ही सोच बिचार करके रखी गई इसके बाद बड़ा देव की पूजा की समय तय किया गया 8:00 बजे सुबह तय की गई अगर समाज के लोगों में किसी को पूजा में बैठने की इच्छा होगी तो मैसेज के द्वारा या फोन के द्वारा अध्यक्ष श्री दिनेश साह को या फिर महिला समिति के अध्यक्ष श्रीमती नीतू जी को भी बोल सकते हैं इसके बाद अतिथियों का एवं मुख्य अतिथि का भी स्वागत किया जाएगा इस बार दिल्ली से चार-पांच लोग हो सकता है ज्यादा भी हो जाए उन लोग का स्वागत किया जाएगा समाज के लोग ही है इसकी जानकारी आपको बाद में दी जाएगी बात हो चुकी है कल्चरल प्रोग्राम भी रखा गया है और बच्चों का भी प्रोग्राम एवं चेयर डांस और भी मनोरंजन के लिए कार्यक्रम रखा जाएगा और इस बार समाज के लोगों ने यह भी निर्णय लिया कि गोंड समाज के सभी, पुरुष, महिलाएं, एवं गोंड युवा मंच के लोग, और बच्चों का भी सहयोग रखी जाएगी बैठक में शामिल हुए कुछ लोग रामानंद प्रसाद, हरियाणा प्रसाद, मदन प्रसाद ,श्रीमान बिहारी गोंड जी ,मुन्नालाल, कन्हैया प्रसाद, किशोर साह, मुन्ना प्रसाद, नागेश साह, अविनाश कुमार, राम बच्चन ठाकुर, और नीतू कुमारी, मंजू देवी, अंबे ठाकुर, भगवंती मरकाम, हीरा देवी, शांति देवी, सीता देवी और भी समाज के लोग उपस्थित रहे जिसमें सोहन साह भी शामिल रहे अंतिम में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के अध्यक्ष श्री दिनेश साह ने कहा की 31 दिसंबर,2023, शाम 4 बजे आप सभी को लिटी चोखा का पार्टी और साथ मे बड़ा देव महोत्सव एवं वनभोज के विषय में चर्चा की जाएगी बैठक की अंतिम में श्री मुन्ना प्रसाद जी ने सभी को धन्यवाद दिया