मुंबई, 22 दिसंबर 2023: अमेजन ने नए साल से पहले अपने यूजर्स को तोहफा दिया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने Prime Membership की कीमत को घटा दिया है। अमेजन ने एक प्लान पेश किया है, जिसका नाम Prime Lite है और यह जून में 999 रुपए की कीमत में लॉन्च हुआ था। वर्तमान में अमेज़न ने प्राइम लाइट मेम्बरशिप को प्राइम सपोर्ट पेज पर 799 रुपए में लिस्ट किया है। लिस्टिंग के अनुसार, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने इस मेम्बरशिप की कीमत को 200 रुपए से घटा दिया है। हालांकि, दूसरे मेम्बरशिप प्लांस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
प्राइम लाइट मेम्बरशिप कई बेनेफिट्स ऑफर करती है। हालांकि, प्लान को किफायती बनाने के लिए अमेज़न ने ये बदलाव किए हैं। पहले इस प्लान में टू-डे डिलिवरी फ्री मिलती थी। अब, इस प्लान में वन-डे डिलिवरी, टू-डे डिलिवरी, शेड्यूल डिलिवरी और सेम-डे डिलिवरी जैसे लाभ शामिल हैं। इसमें प्राइम म्यूज़िक अब भी नहीं मिलता और प्राइम वीडियो HD क्वालिटी तक सीमित है। साथ ही अब यह प्लान अब दो के बजाए केवल एक ही डिवाइस को सपोर्ट करता है। बाकी बेनेफिट्स पहले जैसे ही हैं। इनमें हर सामान पर 175 रुपए की मॉर्निंग डिलिवरी, नो-कॉस्ट EMI और 6 महीने का फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट आदि शामिल है।
रेगुलर प्राइम मेम्बरशिप की तुलना में इस प्लान में हर सामान पर 50 रुपए की मॉर्निंग डिलिवरी का डिस्काउंट, अनलिमिटेड प्राइम वीडियो सपोर्ट और 4K रिज़ॉल्यूशन सपोर्ट जैसे बेनेफिट्स नहीं मिलते हैं।
अमेज़न के इस फैसले से यूजर्स को फायदा होगा। अब वे कम कीमत में प्राइम लाइट मेम्बरशिप का लाभ उठा सकते हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो अमेज़न से नियमित रूप से खरीदारी करते हैं और फ्री डिलिवरी का लाभ उठाना चाहते हैं।