जमशेदपुर । एपीआई के जिला अध्यक्ष चांद्राय GV माहाली ने अपनी असमर्थता दर्शाते हुए पद एवम पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है । श्री माहाली उक्त पार्टी में पिहले 07 वर्षों तक संगठन मजबूती के लिए काम किए और 02 वर्षों से जिलाध्यक्ष के पद पर आसीन थे ।
उन्होंने अपनी इस्तीफा निःस्वार्थ, निःसंकोच एवम बिना किसी दबाव के स्वेच्छा से देने की बात कही है । उन्होंने इसकी लिखित सूचना एपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम प्रदेश अध्यक्ष झारखंड को प्रेषित कर दी है । इस्तीफा देने का कारण उन्होंने शारीरिक रूप से अस्वस्थ होने का जिक्र किया है ।