जमशेदपुर 10May 2024 ,अमिय चरण खुटिया सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को दोपहर 12 बजे से एमजीएम अस्पताल गोलचक़्कर के समीप भीषण गर्मी को देखते हुए आम राहगीरों के बीच ठंढा पानी व शरबत बितरण किया ।
मौके पर संस्था के अध्यक्ष बबलू खुटिया एवं महासचिव संतोष कुमार दास ने कहा कि संस्था भीषण गर्मी में आम राहगीरों के बीच ठंढा पानी एवं शरबत बितरण करने का काम किया , जिसमें लगभग एक हजार लोगों ने शिविर में पहुंचकर लाभान्वित हुए । वहीं संस्था के उपाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह राठौर एवम सलाहकार सुनील मांझी ने कहा कि संस्था जरूरतमंद एवम गरीब दलित लोगों के उथान के लिए प्रयत्नशील है और उन्हें विकास के मुख्य धारा से जोड़ने का काम करती है।
साथ ही हेल्थ कैंप एवम पर्व त्योहार जैसे विशेष आयोजनों में भी संस्था द्वारा समय समय पर सहायता शिविर लगाया जाता है । शरबत बितरण कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष बबलू खुटिया, उपाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह राठोर , महासचिव संतोष कुमार दास, कोषाध्यक्ष सरत कुमार राउत , सलाकार सुनील मांझी, रजनी दास , संजय दास ,सचिन ठकर, बादल भाई आदि अन्य लोग मौजूद रहे।
टाटा स्टील एआईटीए मेंस नेशनल रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट में रंजीत की हार, फाइनल का मुकाबला अभिनांशु बोरठाकुर बनाम रंजीत सरकार के बीच होगा।https://yash24khabar.com/ranjits-defeat-in-tata-steel-aita-mens-national-ranking-tennis-tournament-final-match-between-abhinanshu-borthakur-vs-ranjit-sarkar-21478/