गढ़वा: एक पिता ने अपनी बेटी के प्रेम संबंध से नाराज होकर उसकी हत्या कर दी है. यह घटना चिनिया थाना क्षेत्र के नगारी गांव में हुई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक छात्रा नौवमीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी. पुलिस ने आरोपी पिता संजय सिंह को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. एसडीपीओ रंका संतोष कुमार ने कहा कि मामला पूरा प्रेम प्रसंग से जुड़ा है.
अर्ध्य देते समय प्रेमी से मिलते देखा था बेटी को
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी पिता संजय सिंह ने कहा कि छठ के सुबह अर्ध्य के समय बेटी को प्रेमी से मिलते हुए देखा था. जिसके बाद बेटी से प्रेमी को लेकर पूछताछ की. लेकिन, झूठ बोलने के कारण बेटी को पहले मारा, फिर घर में रखे देशी पिस्टल से गोली मार दी.
घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद मामले की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को मिली. फिर ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.