चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानंद आईटीआई कॉलेज में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू और विशिष्ट अतिथि सीईओ योगेंद्र सिंह शामिल हुए. इस दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल तरुण मोहंती ने अतिथियों को फूलो का गुलदस्ता और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. पुरस्कार वितरण समारोह में क्विज कंपीटीशन मार्शल हसदा और मेथरा मुंडा, लूडो में चुनी मांडी, क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच आकाश दास और मैन ऑफ द सीरीज विकास मंडल, कैरम में सरोज महतो और जयदीप पानी, क्रिकेट में विजेता हुए इलेक्ट्रीशियन के फर्स्ट ईयर, वॉलीबॉल में विजेता हुए इलेक्ट्रीशियन के सेकंड ईयर को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया. इस संबध में कॉलेज के प्रिंसिपल तरुण कुमार मोहंती ने बताता की हर साल की भांति इस वर्ष भी खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया है. परंपरा के अनुसार विजेता हुए प्रतिभागितो को पुरस्कृत किया गया और विद्यार्थियों को ध्यान लगाकर पढ़ाई करने का निर्देश दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा की प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया है. युवा आगे बढ़कर काम करे आने वाले समय ऐसे युवा निर्मित हो रहे है. उन्होंने बताया की इस संस्थान के बच्चे राष्ट्रीय स्तर से पहला स्थान प्राप्त किया है. अगर युवा टाइम मैनेजमेंट कर लेता है तो वह देश को आगे बढ़ाने में सहयोग करता है. अपने अंदर की इच्छा शक्ति को बाहर निकाले और टारगेट सोचकर आगे बढ़े सफलता अवश्य मिलेगी. आज के समय में भारत के पास दुनिया का सबके बड़ा शक्ति युवा शक्ति है. सभी लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना है तभी मानव जीवन सफल होगा. उन्होंने बताया कि मन को आशा और अपने में आत्म विश्वास हो तो लक्ष्य को पाने में अधिक समय नही लगेगा. इस मौके पर घाटशिला के मुखिया पोल्टू सरदार, संजीत राउत, पीयूष पात्र, अभिषेक कालिंदी, सुब्रतो पाणिग्रही, दीपक नायक, नृपेंद्र महतो, शुक्ला महंती आदि उपस्थित थे.