जमशेदपुर। झारखंड में बांग्ला भाषा सांस्कृतिक को संजोए राज्य स्तरीय बंगीय उत्सव 2025 का भव्य आयोजन 16 मार्च 2025 को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में किया जाएगा। यह आयोजन बंगीय उत्सव समिति के तत्वावधान में होगा, जिसकी जानकारी समिति के अध्यक्ष अमित कुमार पत्रों ने संवाददाता सम्मेलन में दी।
इस भव्य उत्सव में झारखंड के कोने-कोने से कलाकार, साहित्यकार और दर्शक जुटेंगे। इस उत्सव का शुभारंभ सुबह 10 बजे होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य विधानसभा के स्पीकर रवींद्रनाथ महतो उद्घाटन करेंगे।
यह बंगीय उत्सव झारखंड में बांग्ला भाषा – सांस्कृतिक धरोहर और बांग्ला लोककला को मंच प्रदान करेगा। विभिन्न जिलों से आए कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे:
युगपुरुष सम्मान से सम्मानित अंशु सरकार और उनकी टीम द्वारा विशेष योग प्रदर्शन किया जाएगा,
चाईबासा के कलाकार अपनी पारंपरिक नृत्य शैली से समां बांधेंगे।
जमशेदपुर के सौमी बोस, संदीप बोस, सुदीप्ता दास व उनकी टीम द्वारा बसंत ऋतू के थीम पर कथक व रबिन्द्र संगीत पर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति।
प्रसिद्ध बांसुरी वादक अशोक दास और माउथ ऑर्गन वादक विकास कुमार शीट की जुगलबंदी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी।
धनबाद के पूपिन्की आश्रम और अखंडा मंडली द्वारा योग व आध्यात्मिक संगीत की प्रस्तुति।
रांची के सजल बनर्जी व उनकी टीम द्वारा संगीतमय प्रस्तुति।
मानभूम पुरुलिया के कुंदन कुमार व कनिका कर्मकार द्वारा राड बांग्ला संगीत की प्रस्तुति।
स्टार जलसा सुपर स्टार फेम एवं ए.आर. हार्ट बीज बैंड, रांची की अंकिता बसु बनर्जी और
इस खबर को पढ़ेंपरसुडी थाना क्षेत्र अंतर्गत गदड़ा पंचायत के टूपुडांग में एक महिला का शव मिला, इलाके में फैली सनसनी
इस खबर को पढ़ेंहोली: परंपरा और आधुनिकता के रंगों में एक जिम्मेदार उत्सव
इस खबर को पढ़ेंशीतला मंदिर के समीप दो दुकानदार आपस में उलझ पड़े नौबत मारपीट की आन पड़ी,दोनों ने एकदूसरे पर जानलेवा हमला किया