जमशेदपुर 23 दिसंबर – सनराईज इवेन्ट मेनेजमेन्ट इंडिया के द्वारा डांस झारखण्ड डांस, वॉइस ऑफ झारखण्ड और मिस्टर मिसेज एंड मिस झारखण्ड का ऑडिशन 23 दिसंबर को माईकल जॉन ऑडिटोरियम बिष्टुपुर जमशेदपुर में किया गया। जहां जमशेदपुर समेत झारखण्ड के अन्य शहरों से कुल 204 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर ऑडिशन दिया। जिसमें डांस में 82, मॉडलिंग में 45, सिंगिंग में 77 लोग शामिल थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में करिमीया ट्रस्ट के अध्यक्ष जावेद करीम और रोहित सिंह मौजूद थे! वही मॉडलिंग का जजमेंट रामायत्रा प्रफुल्ल और पूजा, डांस का जजमेंट राज, सिंगिग का जजमेंट मेघा बरुआ और गुरु शरण सिंह जी के द्वारा किया गया। जिनका स्वागत सनराइज इवेंट मैनेजमेंट इंडिया के चेयरमैन श्री भरत सिंह जी के द्वारा सोल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ देकर किया गया! जिसके बाद आए हुए सभी अतिथियों और कार्यक्रम के जजों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया! सनराईज इवेन्ट मेनेजमेन्ट इंडिया के चेयरमैन श्री भरत सिंह जी के द्वारा बताया गया कि सनराईज इवेन्ट मेनेजमेन्ट इंडिया के द्वारा झारखण्ड प्रदेश में कला संस्कृति को बढ़ावा देने के उदेश्य से झारखण्ड बिगेस्ट फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें डांस के लिए “डांस झारखण्ड डांस, सिंगिंग के लिए “वॉइस ऑफ झारखण्ड और मॉडलिंग के लिए मिस्टर मिसेज एंड मिस झारखण्ड शामिल है। इस झारखण्ड बिगेस्ट फेस्ट का पहला ऑडिशन 26 नवंबर को यूनियन क्लब एल.सी. रोड़ धनबाद में, दूसरा ऑडिशन 3 दिसंबर को होटल द सैनेट नियर गुरुद्वारा स्टेशन रोड राँची में हो चुका है और आज तीसरा ऑडिशन सह सेमीफाईनल माईकल जॉन ऑडिटोरियम बिष्टुपुर में किया गया। जिसमें झारखण्ड के कई कला प्रेमियों ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले 20 जनवरी को टेल्को क्लब जमशेदपुर में होगा। कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले में विशेष अतिथि के रूप में बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री श्रीमती भाग्यश्री जी उपस्थित रहेंगी, जो की बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक है। इस झारखण्ड बिगेस्ट फेस्ट का टोटल प्राइस मनी दो लाख रूपये है। कार्यक्रम में सनराईज इवेन्ट मेनेजमेन्ट इंडिया के चेयरमैन भरत सिंह, राजेश सिंह, सत्यजीत सिंह, सगीर, वकार शादानी, अमित शर्मा, वरुण, कुंदन, लखविन्द्र सिंह, सजीत कुमार, अमनदीप सिंह आदि उपस्थित थे।