अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन में सिर्फ 24 घंटे से भी कम का समय बचा है , सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में करीब आठ हजार आमंत्रित मेहमानों के पहुंचने के आसार हैं, 8000 गेस्ट के अलावा अन्य श्रद्धालुओं की भीड़ भी समझ में शामिल होने के लिए मंदिर के आसपास रहेगी, ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं शनिवार रात से ही अयोध्या पुरी तरह से छावनी में तब्दील हो गई है यहां शहर के एंट्री पॉइंट से लेकर राम मंदिर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस और एटीएस के कमांडो तैनात रहेंगे अयोध्या में फिलहाल ब्लैक कैट कमांडो बख्तर बंद गाड़ियां और ड्रोन आपको खूब नजर आएंगे, एनडीआरएफ की टीम को भी सरयू नदी के पास तैनात किया गया है, यूपी पुलिस की बात करें तो यहां यूपी पुलिस ने तीन डीआईजी की तैनाती की है एवं 17 आईपीएस 100 पीपीएस लेवल के कर्मचारी, 325 इंस्पेक्टर 800 सब इंस्पेक्टर एवं 1000 से अधिक कांस्टेबल को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने के लिए तैनात किया गया है सुरक्षा में कोई चुक ना हो इसके लिए रेड जोन और येलो जोन में बांटा गया है, रेड जोन में पीएसी की तीन बटालियन तैनात हैं जबकि यलो जोन में 7 बटालियन तैनात हैं।
पुलिस के अलावा अयोध्या में 22 जनवरी को सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी की भी मदद ली जा रही है अयोध्या में निजी सुरक्षा एजेंसी SIS भी मोर्चा संभाल चुकी है अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए AI तकनीक का भी मदद ले रहे हैं,AI तकनीक के माध्यम से अगर कोई हिस्ट्रीशीटर मंदिर परिसर के आसपास आएगा तो कुछ ही सेकंड में उसकी पहचान हो जाएगी इसके लिए यूपी पुलिस ने अपराधियों का एक डेटाबेस लिया था इस डेटाबेस को AI टेक्नोलॉजी से जोड़ दिया गया है इसके बाद अब अगर इन डाटा में कोई भी अपराधी दिखेगा तो कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से उसकी पहचान करके कंट्रोल रूम में मैसेज भेजेगा।