- शास्त्रीनगर मामले में अभय सिंह व अन्य के खिलाफ हुई कार्रवाई को फिर एक बार बताया साजिश
रिपोर्टर, जमशेदपुर.
ठाकुर प्यारा सिंह धूरंधर सिंह दुर्गा पूजा पंडाल काशीडीह का उदघाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने किया. इस मौके पर उन्होंने भाजपा नेता अभय सिंह और उनके साथ अन्य लोगों को शास्त्रीनगर मामले में जेल भेजने की घटना को एक फिर से साजिश बताया. उन्होंने कहा कि वे पूरे मामले की जानकारी अपने स्तर से लिए थे, और जांच के दौरान यह बात सामने आयी थी कि पुलिस प्रशासन के कुछ लोगों के साजिश का हिस्सा अभय सिंह व अन्य को बनाया गया. उन्होंने इसे बहुत ही शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया. वहीं उन्होंने दुर्गा पूजा के अवसर पर अभय सिंह को जमानत मिलने से ज्यादा खुशी जाहिर की और कहा कि माता की असीम कृपा अभय जी पर रहती है. उन्होंने कहा कि मामले में सबसे अंत में अभय सिंह को जमानत मिली, यह भी उनके लिए अच्छा है. नेता नेता होता है.
सभी को दी बधाई
बाबूलाल मरांडी ने मौके पर उपस्थित सभी लोगों को नवरात्र की बधाई देते हुए सुख शांति और समृद्धि की कामना की. साथ ही शास्त्रीनगर मामले में जेल गये सभी कार्यकर्ताओं को दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से उन्होंने सम्मानित किया.
प्रशासन पहले से ही क्यों नहीं बैठक करती है, दो तीन दिन पहले ही क्यों शांति समिति और प्रशासन की बैठक होती है
अभय सिंह ने पूरे शहरवासियों के प्रति आभार जताया. जेल में रहने और बाहर आने तक उनके लिए लोगों ने जो प्रार्थनाएं की वे उसे अपने जीवन के लिए सबसे सुखद बताया. उन्होंने कहा कि वे और उनके साथ जेल गए अन्य लोग प्रशासन की नकामी और साजिश का शिकार हुए थे. साथ ही उन्होंने कहा कि पूजा, विसर्जन में डीजे बजेगा या नहीं बजेगा इसका फैसला पूजा के दो तीन दिन पहले क्यों लिया जाता है. जब कमेटी पूरी तैयारी कर लेती है, तब पुलिस प्रशासन और शांति समिति की बैठकें होती है. यह बैठकें पहले क्यों नहीं हो जाती है.