दुमका 14 May 2024,दुमका संसदीय सीट से खतियानी भाषा संघर्ष समिति यानी जयराम महतो की पार्टी के तरफ से बेबिलता टुड्डू ने नामांकन पर्चा दाखिल किया । बेबिलता टुड्डू दुधानी पंचायत के पूर्व मुखिया की पत्नी हैं ।
राजनीति में इनका कोई विशेष अनुभव नहीं है लेकिन पूर्व मुखिया और इनके पति चंद्रमोहन हांसदा 1932 खतियान आधारित नियोजन नीति लागू करने के लिए पूर्व में हुए आंदोलन में काफी सक्रिय भूमिका निभाते रहे थे और लोक सभा चुनाव लड़ने के लिए इसी खतियान आधारित नियोजन नीति के मुद्दे पर मैदान में बेबी लत्ता टुड्डू को उतारा है ।
नामांकन पर्चा दाखिल करने से पहले बेबी लत्ता दिशोम मांझी थान में विधिवत पूजा अर्चना भी किया । आदिवासी समुदाय का धार्मिक स्थल मांझी थान पवित्र स्थल में माथा टेकने के बाद बेबी लत्ता ने जीत का आशीर्वाद मांगा ।
चक्रधरपुर के बरकानी गांव के 441 वोटरों ने https://yash24khabar.com/441-voters-of-barkani-village-of-chakradharpur-boycotted-the-vote-demanding-a-pucca-road-in-the-village-21705/गांव में पक्की सड़क की माँग को लेकर किया वोट का बहिष्कार।