जमशेदपुर में बंगला समाज के एकजुटता को प्रदर्शित करने हेतु लगातार तीसरे वर्ष भी बंगीय उत्सव का आयोजन इस वर्ष भी किया जा रहा है, आगामी 16 मार्च को बिस्टुपुर स्थित रीगल मैदान मे इसका आयोजन किया जायेगा, इसके प्रचार प्रसार हेतु प्रचार वाहन को मिलानी हॉल परिसर से समिति ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस प्रचार वाहन के माध्यम से बंगीय उत्सव के थीम सॉन्ग का प्रसार किया जायेगा, इस थीम सॉन्ग को सब्बोसाची चंद द्वारा लिखा गया है,बता दें वर्ष 2023 मे इसकी शुरुवात हुई थी और यह लगातार जारी है, इस आयोजन में पुरे कोल्हान क्षेत्र से बंग भाषा भाषी पहुँचकर अपने एकजुट होने का परिचय देते हैं ।
इस बार के आयोजन के पहले सत्र यानि दोपहर के वक्त जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से कलाकार पहुँचकर अपनी प्रस्तुति देंगे, वहीं दूसरे सत्र यानि संध्या बेला मे सुप्रसिद्ध बंगला गायिका पौशाली बनर्जी अपनी प्रस्तुति देंगी।
आयोजन में पुरे कोल्हान से अधिक से अधिक लोग पहुँचकर आयोजन को सफल बनाये इसी उद्देश्य को लेकर यह रथ रवाना किया गया जो शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों मे पहुँचकर इसका प्रचार प्रसार करेगी।
इस दौरान संस्था की कार्यकारी अध्यक्ष अपर्णा गुहा, अध्यक्ष अमित कुमार पात्रा, महासचिव उत्तम कुमार, कोषाध्यक्ष अमित कुमार मैति, कार्यकारी अध्यक्ष पूर्बी घोष, कार्यकारी अध्यक्ष मिथलेश घोष, कार्यकारी अध्यक्ष शुभांकर चटर्जी, बाबूलाल चक्रवर्ती, प्रणव बोरात, तापस सरकार,अशोक दत्ता, प्रसेंजीत सरकार, शुभांकर चटर्जी, विनोद डे, प्रणव सरकार, संजीव आचार्य, चयन गुहा, रत्ना पात्रो, सुब्रता बरुआ, शिला बानिक, अर्पिता सरकार, श्रबानी भट्टचार्य उपस्थित रहे।
इस खबर को पढ़ेंशहर के प्रतिष्ठित कारोबारी को फोन पर धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने शिकायत के 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
इस खबर को पढ़ेंसिदगोड़ा पुलिस ने तड़ीपार अपराधी अंशु चौहान उर्फ आयुष चौहान को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा
इस खबर को पढ़ेंकदमा संताल जाहेरथान में 8 मार्च को प्रकृति की उपासना का महापर्व बाहा बोंगा पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा