जमशेदपुर: बरनवाल मोदी सेवा समिति जमशेदपुर द्वारा आज संध्या तुलसी भवन में रंगारंग गीत संगीत से परिपूर्ण होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम मंच संचालन विकास कुमार जी ने अपने जोरदार अंदाज में शेरो शायरी से समारोह का प्रारंभ किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि डाक्टर प्रह्लाद वर्णवाल जी जो झारखंड प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के वरिष्टतम नेता हैं का स्वागत अध्यक्ष मनोज कुमार वर्णवाल एवं महामंत्री राजकुमार बरनवाल जी ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर किया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि डाक्टर प्रह्लाद वर्णवाल जी ने भारत माता एवं महाराजा अहिबरण जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया इनका साथ बरनवाल मोदी सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार वर्णवाल जी,उपाध्यक्ष उमेश प्रसाद बरनवाल जी,डाक्टर अशोक कुमार वर्णवाल जी,श्री जे पी एन लाल जी ने दिया। मुख्य अतिथि डाक्टर प्रह्लाद वर्णवाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जमशेदपुर में बरनवाल समाज का होली मिलन समारोह का आयोजन इतना भव्य होगा मैने सोचा नहीं था।
उन्होने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में मिलना जुलना तो होता ही है पर इससे बढकर आपसे में प्रेम-भाव और ज्यादा मजबूत होता है। उन्हौने कहा कि आज भारत के प्रधान मंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पूरे विश्व में हिन्दुत्व का जबरदस्त अलख जगा है है और इसमें इस बार महाकुंभ का विश्व विख्यात आयोजन कर योगी जी ने भी हिन्दुत्व का परचम पूरे विश्व में लहराने का काम किया है। होली मिलन के माध्यम से समाज के सभी वर्ग आपस में मिल जुलकर रहना ,आपसी सद्भाव बनाना और कुरीतियों का त्याग करना है और ये हिन्दुत्व की प्रखरता को बढाने का काम करता है।
समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मनोज कुमार वर्णवाल ने कहा कि हम बरनवाल समाज के लोग महाराजा अहिबरण जी की संतान हैं जो वरण राज्य जो वर्तमान में बुलंदशहर है वहां मुगलों के आक्रमण के बाद पुरे देश में छिन्न भिन्न हो गये। उन्होंने कहा कि हमलोग लगभग 25 वर्ष से नियमित होली मिलन करते आ रहे हैं।
*तत्पश्चात जमशेदपुर के प्रख्यात गायक प्रेम अग्रवाल एवं चंचला सिन्हा द्वारा होली एवं फिल्मी गीत का ऐसा समा बांधा कि लोग नाचते गाते रहे। राधा-कृष्ण का नृत्य तो इस समारोह का सबसे बडा आकर्षण रहा। उपस्थित सभी सदस्यों ने भरपूर आनंद लिया । इसमें महिलाओं ने तो जबरदस्त नृत्य किया और अपने जमशेदपुर के बरनवाल समाज के सुपर स्टार शैलेष जी का तो पुछिये ही मत ,उनके सामने कोई गायक गवैया टिकने वाला नहीं है ,उन्हौने जबरदस्त गायन और नृत्य किया।
समारोह में विभिन्न प्रकार के होली के पकवान एवं ठंढई का भी सभी सदस्यों ने आनंद लिया। कहते हैं बिन पानी सब सून तो बोतलबंद पानी की व्यवस्था अपने प्रवीण जी (अटलांटा पानी) के द्वारा किया गया। कोई भी समारोह बिना कर्मठ कार्यकर्ता के सफल नहीं हो सकता तो इसमें अपने महामंत्री राजकुमार जी,सह-मंत्री विकास जी का योगदान तो रहा ही पर छुपे रुस्तम अपने कोषाध्यक्ष मुरारीलाल बरनवाल जी और परसुडीह सोपोडेरा के सुनील वर्णवाल जी ने समारोह को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोडी।
समारोह में मुख्य रुप से अध्यक्ष मनोज कुमार वर्णवाल, उपाध्यक्ष द्वय उमेश बरनवाल जी,राकेश कुमार, महामंत्री राजकुमार बरनवाल, कोषाध्यक्ष मुरारीलाल बरनवाल, सहमंत्री विकास कुमार,डाक्टर अशोक कुमार वर्णवाल जी,श्री जे पी एन लाल जी,महेश बरनवाल जी, प्रवीण कश्यप जी,सुनील कुमार वर्णवाल,शैलेष कुमार जी ,नवल किशोर बरनवाल जी,गोपाल कुमार बरनवाल जी सहित सभी मातृ शक्ति की सहयोग रहा। समारोह के अंत में सबों ने भारत माता की आरती की और समारोह समाप्त हुआ।
इस खबर को पढ़ेंचाईबासा में जिंदा जले 4 बच्चे, खेलने के दौरान हुए हादसे से गांव में मचा कोहराम
इस खबर को पढ़ेंपरसुडीह बाजार में व्यापारी की दर्दनाक मौत: एसीपी सीट के नीचे दबने से गई जान
इस खबर को पढ़ेंबलिदानियों की याद में, माँ भारती के सम्मान में 10वीं अखंड तिरंगा यात्रा ऐतिहासिक होगी: काले