जमशेदपुर,टाटा स्टील लिमिटेड जमशेदपुर के लीज नविकरण को रद्द करने एवं नविकरण पर विस्तारिकरण नहीं हो ऐसी मांग भारत आदिवासी पार्टी ने उठाई है, इस सम्बन्ध मे एक मांग पत्र इनके द्वारा जिले के उपायुक्त के माध्यम से राज्य के राज्यपाल को भेजा गया है।
पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा की आगामी 31 दिसंबर 2024 को टाटा स्टील का लीज समझौता समाप्त हो रहा है, विगत 115 वर्षो मे कंपनी आदिवासी मुलवासियों को आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षनिक विकास करने मे असफल रहा है।
साथ ही कंपनी मे आदिवासियों की भागीदारी नहीं है और जिनकी भागीदारी थी उन्हें इएसएस देकर उन्हें काम से हटा दिया है, और मज़बूरी मे आदिवासियों को पलायन करने पर मजबूर कर रही है, इससे आदिवासी समुदाय जिले मे अल्पसंख्यक होने के कगार पर है।
ऐसे तमाम मुद्दों को देखते हुए कंपनी के लीज नविकरण पर रोक लगनी चाहिए।
इस खबर को पढ़ें कन्या मध्य विद्यालय के दर्जनों छात्र अरंडी का बीज खाने से हुए बीमार
इस खबर को पढ़ें नगर परिषद के द्वारा राजस्व बढ़ोतरी को लेकर चलाया जा रहा है अभियान
इस खबर को पढ़ें श्री बंशीधर नगर थाने की पुलिस ने चोरी के कई मामलों का खुलासा, एक युवक गिरफ्तार